किसान देश के अन्नदाता,उनको मिले किसान निधि से और आर्थिक सुरक्षा : प्रदेश महासचिव सिंह

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव बिरेंदर सिंह ने राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा कृषकों के लिए किसान निधि योजना की सराहना करते हुए कहा की निश्चित रूप गरीब किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है परंतु साथ की उनकी पैदावार का उचित और ज्यादा से ज्यादा मूल्य मिले,उत्पादन के खरीदी और दूसरे प्रदेशों में बिक्री ,सरकार द्वारा किया जाए तो निश्चित रूप से किसानों की समस्या का निदान होगा ,इसके साथ ही वर्तमान में सभी पार्टियों की सरकारों ने किसानों को कई प्रकार की सब्सिडी दी है और फसल बीमा भी किया जाता है ,परंतु किसानों का कम से कम 15 लाख का जीवन बीमा भी सरकार को देना चाहिए जो की सहकारी बैंकों द्वारा होना चाहिए जिसका लाभ प्रत्येक किसानों को मिले,जिसमे पोस्ट ऑफिस जैसे ही दुर्घटना और जीवन बीमा दोनो कवर हों,इन सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य करे सरकार तो किसानों को सम्मानिय जीवन मिलेगा ।श्री सिंह ने किसानों के हित में वर्तमान में किसान निधि की राशि यथासंभव और वृद्धि करने तथा कृषक हित में उपरोक्त सुझाव देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री और प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखने की बात बताई है

दिसम्बर 24, 2024 - 12:53
 0  24
किसान देश के अन्नदाता,उनको मिले किसान निधि से और आर्थिक सुरक्षा : प्रदेश महासचिव सिंह