वक्ता मंच की निबंध लेखन स्पर्धा में सूरज कुमार टांडिया सर्वश्रेष्ठ

रायपुर l प्रदेश की अग्रणी सामाजिक व साहित्यिक संस्था "वक्ता मंच" द्वारा विगत 7 दिसंबर को संपन्न शहर स्तरीय निबंध लेखन स्पर्धा के परिणाम आज घोषित किये गये l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि स्पर्धा में सैकड़ों की तादाद में शालेय छात्र- छात्राओं ने शिरकत की थी l यह स्पर्धा कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों हेतु आयोजित की गई थी l नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत हुई इस स्पर्धा का विषय " प्रदेश में बढती नशाखोरी की रोकथाम में आम नागरिकों की भूमिका " रखा गया था l स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे:- सर्वश्रेष्ठ: सूरज कुमार टाँडिया ( विवेकानंद विद्यापीठ), प्रथम: आर्यन कुमार भगत ( जे. एन. पांडेय विद्यालय), द्वितीय: युवरानी साहू (गुजराती विद्यालय), देव अर्चना मंडावी (राष्ट्रीय विद्यालय), तृतीय: आशीष मांडले (जे एन पांडे विद्यालय), प्रियंका निषाद (गुजराती विद्यालय), पीयूष बोरकर ( विवेकानंद विद्यापीठ), करण जाल (राष्ट्रीय विद्यालय), चतुर्थ: आदित्य बंजारे ( शा. उ. मा. वि. सरोरा), आयुष जांगड़े (सेंट पाल उ. मा. शाला), गुंजेश देवांगन (बिंदा सोनकर स्कूल), हर्षिका यादव ( लक्ष्मी नारायण कन्या शाला), पूर्वी मनहर (बी.पी.पुजारी स्कूल) l प्रतियोगिता का बेस्ट एंट्री अवार्ड राष्ट्रीय उ. मा. विद्यालय को प्रदान किया जायेगा l वक्ता मंच के 5 जनवरी 2025 को आयोजित होनेवाले वार्षिक समारोह में समस्त विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा l

दिसम्बर 28, 2024 - 13:32
 0  16
वक्ता मंच की निबंध लेखन स्पर्धा में सूरज कुमार टांडिया सर्वश्रेष्ठ