वरमाला से ठीक पहले दुल्हन ने कर दिया यह कांड

जनवरी 8, 2025 - 15:11
 0  33
वरमाला से ठीक पहले दुल्हन ने कर दिया यह कांड

शादी एक रस्म है जो एक पहिए की गाड़ी को दूसरा पहिया देकर पटरी पर लाती है. यानी अकेले शख्स को जीने का एक सहारा और एक वजह मिल जाती है. शादी के बाद फिर शख्स एक मकसद के तहत जीता है कि उसे किसके लिए कमाना है और किसके लिए बचाना है. लेकिन कई बार शादी लोगों के लिए एक बुरे ख्वाब की तरह बन जाती है.

लोग भरोसा करके अपना सबकुछ एक अनजान शख्स को देते हैं और जब वहीं आपको धोखा दे जाए तो फिर दिल पर खंजर चल जाता है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शौच के लिए गई एक दुल्हन वापस लौटी ही नहीं, अब माजरा क्या है वो आपको हम विस्तार से बताते हैं.
शौच के बहाने जेवर और नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन

दरअसल, उत्तर प्रदेश के खजनी इलाके में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन को अचानक शौच लगा, फेरे होने का वक्त था, लिहाजा दुल्हन जल्दबाजी में टॉयलेट की ओर दौड़ी, लेकिन उसे फेरों की जल्दी नहीं थी, उसका मकसद तो कुछ और ही था. शादी समारोह के दौरान दुल्हन ने ऐसी तिकड़म बैठाई कि फिर वो टॉयलेट से वापस ही नहीं लौटी. जी हां, ये लुटेरी दुल्हन थी, जो टॉयलेट के बहाने से नकदी और जेवर लेकर फरार हो चुकी थी. शनिवार को पीड़ित पक्ष ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. मामला खजनी थाना एरिया के भरोहिया के शिव मंदिर का है, जहां इस शादी समारोह का आयोजन किया गया था.
दलाल ने कर दिया था रिश्ता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीतापुर जिले के गोविंदपुर गांव के रहने वाले 40 साल के किसान कमलेश कुमार अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी बार अपना घर बसाने की आस से गोरखपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक दलाल के जरिए रिश्ता खोजा, और इस रिश्ते के लिए बताया जा रहा है कि कमलेश ने दलाल को 30 हजार रुपये भी दिए थे. कमलेश परिवार में सलाह मशवरा करने के बाद 3 जनवरी को विवाह बंधन में बंधने के लिए गोरखपुर के खजनी पहुंचे थे, लेकिन तभी फेरों के वक्त उनकी होने वाली दुल्हन को टॉयलेट लगा और वो शौच के बहाने से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई.

मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंटरनेट पर हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया यूजर्स मामले की गंभीरता को परे रखते हुए मजे लेने लगे. एक यूजर ने लिखाज्..बस इसलिए ही अब तक कुंवारा हूं, अब शादी नहीं करनी. एक और यूजर ने लिखा. ये तो लुटेरी निकली रे.दूल्हे के गम और मजबूरी का तो लिहाज कर लेती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.अब ये शख्स अपनी बीवी को कभी टॉयलेट नहीं जाने देगा.