प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने मौनी अमावस्या को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की उठाई मांग

जनवरी 20, 2025 - 13:45
 0  26
प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने मौनी अमावस्या को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की उठाई मांग

 हरदोई। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माघ मास में सनातनियों को गंगा स्नान करने से मानसिक शान्ति प्राप्त होती है वही सारे पापो से मुक्ति मिल जाती है। इस बार महाकुंभ का संयोग बना हुआ है ऐसे में कुंभ समेत सभी पवित्र नदियों में स्नान का विशेष संयोग बन रहा है। इस पावन पर्व में सभी सनातनी स्नान कर सके। इस निमित्त सामाजिक संस्था प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी का मानना है कि नौकरीपेशा लोग बिना अवकाश के इस पावन पर्व से बंचित रह जाते है। अत एव उन्होंने योगी आदित्यनाथ से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।