सेजेश अमलेशवर में शिक्षिका स्मृति दुबे को मिला प्रभारी प्राचार्य की प्रभार

अमलेश्वर -- सेजेश अमलेशवर स्कूल की प्रचार्य श्रीमती नीता गुप्ता पिछले दिनों अपनी लंबी सेवा अवधि से सेवानिवृत्त हो गई हैं ,जिससे विद्यालय में प्राचार्य की पद खाली हो गया था जिससे विद्यालय की सीनियर शिक्षिका श्रीमती स्मृति दुबे को विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य का प्रभार दिया गया है जिससे विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधि किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो , ज्ञात हो कि अमलेश्वर शहरी क्षेत्र रायपुर के बहुत नजदीक होने एवं नगर पालिका होने से इस विद्यालय में बच्चों की संख्या बहुतायत में है ।

अप्रैल 27, 2025 - 15:32
 0  38
सेजेश अमलेशवर में शिक्षिका स्मृति दुबे को मिला प्रभारी प्राचार्य की  प्रभार