भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 8 से डोमन यादव ने कांग्रेस पार्टी से पार्षद चुनाव के लिये किया अपना मजबूत दावेदारी

जनवरी 21, 2025 - 17:13
 0  68
भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 8 से डोमन  यादव ने कांग्रेस पार्टी से  पार्षद चुनाव के लिये किया अपना मजबूत दावेदारी

अमलेश्वर (अश्वनी साहू ) - लंबे समय से पत्रकारिता से एवं जन कल्याण कार्यों से जुड़े डोमन यादव ने नगर पालिका अमलेश्वर भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 8 से पार्षद पद चुनाव के लिये अपना मजबूत दावेदारी पेश किया है ,अपने आप में शांत सरल ,मृदुभासी डोमन यादव, शुरू से ही अपने यादव समाज के साथ ही स्थानीय ग्रामीण समाज व समिति से जुड़े हुए हैं, वे एक अच्छे लोक कलाकार व लोक गायक भी हैं वे फाग गायन, जस गायन में गायक की भूमिका बखूबी निभाते आ रहे हैं साथ ही वे अपने गांव अमलेश्वर डीह के स्थानीय रामलीला मंडली दशहरा के दिन रामलीला में प्रमुख पात्रों में से एक राजा रावण की बेहद ही शानदार रोल निभाते आ रहे हैं इन्हीं सब कार्यो से डोमन यादव वार्ड वासियों में एक मजबूत पकड दिखाई दे रहा हैं , जिससे वे वार्ड नंबर 8 में अपना मजबूत दावेदारी रख रहे हैं उसे अपने पार्टी कांग्रेस व वार्ड वासियों पर पूर्ण भरोसा है कि टिकट मिलने पर वे अपने वार्ड से भारी मतों से जीत हासिल जरूर करेंगे ।