सतगुरु कबीर वार्ड क्रमांक 11 से युवा ओम प्रकाश साहू ने काँग्रेस से , पार्षद पद के लिए किए दावेदारी

जनवरी 21, 2025 - 17:15
 0  61
सतगुरु कबीर वार्ड क्रमांक 11 से युवा ओम प्रकाश साहू ने काँग्रेस से , पार्षद पद के लिए किए दावेदारी

 अमलेशवर (अश्वनी साहू ) - सद्गुरु कबीर वार्ड क्रमांक 11, से कांग्रेस से युवा कार्यकर्ता ओम प्रकाश साहू ने अपने पार्षद पद के लिए दावेदारी ठोका है ओमप्रकाश साहू सन 2005 से कांग्रेस से सक्रिय सदस्यता लेने के साथ ही वे पार्टी से जुडकर सन 2018 में कांग्रेस के बुथ प्रभारी पद में भी रह चुके हैं, कांग्रेस से सक्रिय सदस्यता के रूप में जुड़े हुए एवं कांग्रेस की रीति नीति से आम जनों तक पहुंचाने के साथ ही वे वर्तमान में प्रदेश साहू संघ की युवा प्रकोष्ठ के वे प्रदेश उपाध्यक्ष भी है, ओमप्रकाश साहू अपने आप में उच्च शैक्षणिक योग्यता भी रखते हैं वे एमएससी एमएसडब्ल्यू के साथ ही ,मैडिकल की डी फार्मेसी योग्यता भी रखते हैं ,वे ग्रामीण साहू समाज में भी सामाजिक कार्यों में विशेष सहयोग करते आ रहे हैं अपने गांव के ग्रामीण लीला नाट्य मंडली में भी पिछले कई वर्षों से दशहरा के दिन रामलीला में प्रभु श्री राम की भूमिका भी बखूबी निभाते आ रहे हैं , जिससे उनका स्थानीय स्तर व वार्ड पर काफी मजबूत पकड रखते हैं , स्थानीय ग्रामीण स्तर व अपने पार्टी से मजबूत पकड़ रखने के कारण से वे वार्ड क्रमांक 11 से पार्षद पद के प्रबल दावेदारों में से एक है ,वह अपने टिकट के प्रति भी पूर्ण आस्वस्त है ,अपने वार्ड का संपूर्ण विकास के साथ ही वे अपने ग्रामीण जनों के लिए सभी जन कल्याणकारी कार्यों को पूरा करने के लिए पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे हैं और उसे विश्वास है कि वह अपने वार्ड से लोगों के सहयोग से भारी मतों से जीत जाएंगे ,आगे वे पार्षद बनकर , पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने में गहरे रूचि रखते हैं ।