कल मोरध्वज (मोनू ) करेंगे नगर पालिका परिषद ,अमलेशवर के लिये अपना नामाँकन दाखिल , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे नामाँकन रैली में शामिल

अमलेशवर( अश्वनी साहू ) - - नगर पालिका परिषद अमलेश्वर से कांग्रेस के प्रत्याशी मोरध्वज ( मोनू ) साहू नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे नामांकन रैली में विशेष कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे एवं क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता भी नामांकन रैली में शामिल होकर मोनू साहू के लिए वोट की अपील भी करेंगे , मोनू साहू के साथ ही सभी काँग्रेस पार्षद प्रत्याशी भी अपना अपना नामाँकन दाखिल करेंगे ,कल अमलेशवर में नामाँकन रैली में काँग्रेसियो की भारी भीड उमडने का अंदेशा हैं ।

जनवरी 27, 2025 - 21:44
 0  46
कल मोरध्वज (मोनू ) करेंगे नगर पालिका परिषद ,अमलेशवर के लिये अपना नामाँकन दाखिल , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे नामाँकन रैली में शामिल