निर्दलीय से फिर कांग्रेस के बने उमेश साहू

जनवरी 31, 2025 - 15:22
 0  86
निर्दलीय से फिर कांग्रेस के बने उमेश साहू

अमलेशवर (अश्वनी साहू )। नगर पालिका अमलेश्वर में अध्यक्ष पद के लिए टिकट न मिलने से नाराज चल रहे हैं  पूर्व नगर पालिका अमलेश्वर उपाध्यक्ष उमेश साहू ने 28 फरवरी को अपना नामांकन निर्दलीय  प्रत्याशी के रूप में   नगर पालिका अमलेशवर में अपना नामाँकन जमा कर दिया था। आज 31 जनवरी को नाम वापसी का आखिरी दिन था, जिस पर उमेश  साहू ने अपने पुराने पार्टी कांग्रेस की नीति रीति  में ही पुन: विश्वास कर आज फिर से अपना नामाँकन वापस लेकर कांग्रेस में वापस आ गए हैं। और नगर पालिका परिषद में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोरध्वज, मोनू साहू के पक्ष में प्रचार करने का अपना वादा किया हैं। और आगे उसने कहा कि  हम नगर पालिका अमलेश्वर में अध्यक्ष का चुनाव जीतने के साथ ही साथ अपने सभी 18 पार्षदों को भी जितायेंगे, उनके कांग्रेस में पुन: वापस आने पर कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों ने उसका स्वागत करते हुए उनके काँग्रेस में  पुन: उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ  दिये हैं ।