भाजपा प्रत्याशी दयानंद सोनकर का डोर टू डोर ,कहा - जन कल्याण कारी योजनाओ के दम पर हम जीत कर आयेंगे --

अमलेशवर (अश्वनी साहू ) -- नगर पालिका क्षेत्र अमलेश्वर में अब चुनाव प्रचार अपने तेज उफान पर है जिस पर भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी दयानंद सोनकर ने कहा है कि हमारे प्रचार रैली में,माता ,बहनों ,भाइयों एवं युवाओं का जो अपार जन समर्थन मिल रहा है वह हमारी जीत की गारंटी है ,हम नगर पालिका क्षेत्र की अध्यक्ष पद के साथ ही सभी 18 पार्षद भी चुनाव जीतकर आएंगे ,जैसे कि पूरे देश में मोदी की गारंटी का जादू है ठीक वैसे ही हमारे अमलेश्वर पालिका परिषद में भी हम केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सभी वर्ग के लिये किये जा रहे जन कल्याण कारी कार्यो की बदौलत ही हम अमलेशवर में सभी 18 पार्षद चुनाव जीतकर आएंगे ,हम सभी पार्षदों को जो प्रचार रैली में अपार जन समर्थन ,माया ,दुलार मिल रहा है ,वो हम सब भारतीय जनता पार्टी के लिये जीत की ग्यारंटी हैं । आज दुर्गा नगर वार्ड क्रमाँक 9 में श्रीमति सुनिता साहू ( राहूल साहू ) के समर्थन के लिये वार्ड में वृहद रैली निकाल कर लोगों से सुनिता साहू को विजयी बनाने के लिये समर्थन माँगा गया ,जिसमें लोग बढ चढकर हिस्सा लिये ।

फ़रवरी 2, 2025 - 19:18
फ़रवरी 2, 2025 - 19:33
 0  46
भाजपा प्रत्याशी दयानंद सोनकर का डोर टू डोर ,कहा - जन कल्याण कारी योजनाओ के दम पर हम जीत कर आयेंगे --