*जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में कु. टोमांशीक पटेल ने हासिल किया द्वितीय स्थान*

आयुष विभाग दुर्ग के तत्वाधान में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन गुजराती भवन, दुर्ग में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकासखंडों से प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर ग्राम तेलीगुंडरा (विकासखंड पाटन) की प्रतिभाशाली छात्रा कु. टोमांशीक पटेल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से ग्राम एवं क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है। द्वितीय स्थान प्राप्त कर कु. टोमांशीक पटेल ने राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला आयुष अधिकारी डॉ. डी.के. चन्द्रवंशी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा — “योग भारत की प्राचीन अमूल्य धरोहर है। योगासन प्रतियोगिताएँ युवाओं में अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम हैं। कु. टोमांशीक पटेल जैसी प्रतिभाएँ हमारे जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन कर रही हैं, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है।” इस सफलता पर डॉ. डी.के. चन्द्रवंशी (जिला आयुष अधिकारी), डॉ. नम्रता यादव (आयुर्वेद अधिकारी), डॉ. डी.एल. चतुर्वेदी (आयुर्वेद अधिकारी), महेन्द्र साहू (योग प्रशिक्षक), धीरेन्द्र वर्मा (योग प्रशिक्षक), एम.एल. वर्मा (प्र.पा.) एवं खिलेन्द्र साहू (छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन, राज्य कार्यकारिणी सदस्य) ने बधाई देते हुए कु. टोमांशीक पटेल के उज्जवल भविष्य की कामना की।

अक्टूबर 22, 2025 - 10:58
 0  6
*जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में कु. टोमांशीक पटेल ने हासिल किया द्वितीय स्थान*
*जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में कु. टोमांशीक पटेल ने हासिल किया द्वितीय स्थान*