विमोचन एवं विमर्श समारोह 24 अगस्त को, वैभव प्रकाशन रायपुर एवं अगासदिया भिलाई का आयोजन

रायपुर। हिंदी के सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार कमलेश चंद्राकर के बाल कविता संग्रह स्कूल के दिन आए फिर का विमोचन और विमोचित कृति पर विमर्श समारोह का आयोजन शनिवार 24 अगस्त को दोपहर 3 बजे से किया गया है। इंडियन कॉफी हाउस हॉल भिलाई होटल, सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि द्वारिकाप्रसाद अग्रवाल वरिष्ठ लेखक बिलासपुर, अध्यक्षता गिरीश पंकज वरिष्ठ साहित्यकार रायपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. परदेशीराम वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार भिलाई, गुलबीर सिंह भाटिया वरिष्ठ लेखक भिलाई, जीआर राना पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग छत्तीसगढ़ होंगे। यह समारोह डॉ. सुधीर शर्मा एवं महेश वर्मा के संयोजन में किया जा रहा है।

अगस्त 24, 2024 - 13:37
 0  31
विमोचन एवं विमर्श समारोह 24 अगस्त को, वैभव प्रकाशन रायपुर एवं अगासदिया भिलाई का आयोजन