अमलेश्वर पालिका चुनाव प्रचार में उतरे शिवसेना प्रदेश प्रमुख - धनन्जय सिंह परिहार

फ़रवरी 5, 2025 - 16:26
 0  14
अमलेश्वर पालिका चुनाव प्रचार में उतरे शिवसेना प्रदेश प्रमुख - धनन्जय सिंह परिहार
अमलेश्वर पालिका चुनाव प्रचार में उतरे शिवसेना प्रदेश प्रमुख - धनन्जय सिंह परिहार

 अमलेश्वर  (अश्वनी साहू ) --नगर पालिका अमलेश्वर चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु हिमांशु शर्मा के समर्थन में माननीय प्रदेश प्रमुख श्री परिहार ने ली अमलेश्वर के गणमान्य नागरिकों कि बैठक जिसमें लोगों नें पुरजोर समर्थन करने का वादा किया व लोगों के बीच में जाकर शिवसेना के युवा प्रत्याशी हिमांशु शर्मा को जिताने का बीड़ा उठाएं ।

श्री शर्मा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है वो जहाँ भी जा रहे हैं लोग उन्हे हाथों हाथ ले रहे हैं आम जनता का कहना है कि  अमलेश्वर कि जनता अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्यशियों के कार्यकालों को देख चुकी है एक को सभापति के रूप में व दूसरे को सरपंच के रूप में लेकिन उन्होंने अमलेश्वर के बजाय अपने विकाश में ध्यान दिया है इसलिए आम जनमानस को शिवशेना के युवा प्रत्याशी से बहुत आस हैं , व अब चुनाव में शिवसेना दोनों प्रमुख दलों को  काँटे कि टक्कर देती हुई नजर आ रही है ,लोगों की भारी जनसमर्थन को देखते हुये शिवसेना के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हिमाँशु अनिल शर्मा का विजय निश्चित हैं ।