कोपेडीह सरपंच पद प्रत्याशी नोहर साहू (बल्लू )ने नारियल पेड़ छाप में वोट देकर विजय बनाने का कर रहे हैं अपील

कोपेडीह कापसी (झीट ,पाटन ) ,(अश्वनी साहू ) -- कोपेडीह सरपंच पद प्रत्याशी नोहर साहू (बल्लू )ने नारियल पेड़ छाप में वोट देकर विजय बनाने का लोगों से निवेदन कर रहे हैं ग्राम पंचायत कोपेडीह जिसका आश्रित गांव कापसी भी है जहां सरपंच पद के प्रत्याशी मिलनसार व लोकप्रिय नोहर साहू ( बल्लू )ने अपना मजबूत दावा पेश कर रहे हैं , अपने गांव कोपेडीह व कापसी के लोगों को नारियल पेड़ छाप में वोट देकर प्रचंड मतों से विजयी बनाने का अपील कर रहे हैं ,नामांकन रैली में नोहर साहू के पक्ष में लोगों का व्यापक जन समर्थन देखने को मिला था जिसमें कोपेडीह व कापसी दोनों गाँव के लोग शामिल थे ,जिसे देखकर नोहर साहू ने अपने जीत का दावा किया है साथ ही वे अब अपना डोर टू डोर प्रचार अभियान चालू कर अपने ग्राम वासियों की सभी समस्याओं बिजली , पानी ,नाली, की समस्या ,सड़क एवं अन्य सभी बुनियादी सेवाओं के साथ गांव की समुचित विकास का वादा लोगों से कर रहे हैं ,और नारियल पेड़ छाप में ज्यादा से ज्यादा वोट करने का अपील कर रहे हैं ,चुनाव जितने पर वे अपने ग्राम पंचायत का सर्वांगीन विकास करवायेंगे ।

फ़रवरी 6, 2025 - 21:31
 0  108
कोपेडीह सरपंच पद प्रत्याशी नोहर साहू (बल्लू )ने नारियल पेड़ छाप में  वोट देकर विजय बनाने का कर रहे हैं अपील