31 अक्टूबर को होगा तहसील साहू संघ पाटन का त्रिवार्षिक आम चुनाव , सामाजिक एकता पैनल व भक्तमाता कर्मा पैनल में होगा सीधा मुकाबला

पाटन ( Ashwani Sahu ) -- तहसील साहू संघ पाटन का त्रिवार्षिक आम चुनाव 31 अक्टूबर को तहसील साहू संघ भवन अटारी पाटन में संपन्न होगा जिसमें अध्यक्ष , 2 उपाध्यक्ष 2 संगठन सचिव का चुनाव होगा, सामाजिक एकता पैनल से अध्यक्ष पद के लिए श्री लालेश्वर साहू दावेदार हैं वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए डुलेश्वर साहू, उपाध्यक्ष महिला पद के लिए श्रीमती विमला साहू ,संगठन सचिव सुरेंद्र साहू ,संगठन सचिव महिला श्रीमती भुनेश्वरी साहू, उम्मीदवार होंगे वही भक्त माता कर्मा पैनल से अध्यक्ष पद हेतु पूर्व अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार साहू मैदान में हैं ,उपाध्यक्ष पद के लिए किशोर साहू, उपाध्यक्ष महिला पद के लिए श्रीमति अंजिता गोपेश साहू संगठन सचिव उमेश साहू, एवं संगठन महिला सचिव पद के लिए श्रीमतिलीना साहू उम्मीदवार होंगे, दोनों पैनल में सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से भी दिग्गज उम्मीदवार मैदान में शामिल है जो राजनीति के क्षेत्र में भी बड़े-बड़े पदों का दायित्व निभा चुके हैं । वैसे दोनों पैनल भी अपने अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा कर रहे हैं पर परिणाम के लिये 31 अक्टूबर शाम तक तो इंतजार करना ही पडेगा ।

अक्टूबर 27, 2025 - 10:23
 0  114
31 अक्टूबर को होगा तहसील साहू  संघ  पाटन का त्रिवार्षिक आम  चुनाव , सामाजिक एकता पैनल व  भक्तमाता कर्मा  पैनल में होगा सीधा मुकाबला