डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने का अपील कर रहे हैं -- ओम प्रकाश साहू

अमलेशवर डीह -- अब नगर पालिका क्षेत्र की मतदान दिवस 11 फरवरी के नजदीक आते ही सभी पार्षद प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में लोगों से डोर टू डोर जनसंपर्क तेज कर दिए हैं, इसी कड़ी में अमलेश्वर वार्ड क्रमांक 11 ,सतगुरु कबीर वार्ड के बहुत ही मिलनसार, लोकप्रिय ,मृदुभाषी व शिक्षित प्रत्याशी ओमप्रकाश साहू ने भी अपना प्रचार तेज कर दिए हैं ,जिसे लोगों का व्यापक जन समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है , और वे अपना चुनाव चिन्ह पंजा छाप में मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने का निवेदन अपने वार्ड वासियो से कर रहे हैं ,चुनाव जितने पर ओमप्रकाश साहू अपने वार्ड की प्रमुख समस्याएं, बिजली ,पानी, नाली ,सड़क ,वार्ड में महिलाओ व पुरूषो के लिये जिम (योगा ) व अन्य सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का वादा लोगों से कर रहे हैं जिससे उन्हें वार्ड वासियों का भरपूर व व्यापक जन समर्थन मिलता दिख रहा है , और इन्हीं कारणो से ओम प्रकाश साहू अपने जीत का दावा कर रहे हैं ।

फ़रवरी 6, 2025 - 21:36
 0  24
डोर टू डोर  जनसंपर्क  कर अपने पक्ष में मतदान करने का अपील कर रहे हैं  -- ओम प्रकाश साहू