अमलेश्वर नगर पालिका में कांग्रेस से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मोरध्वज ,( मोनू साहू ) का जनसंपर्क अभियान सघन जारी

फ़रवरी 6, 2025 - 19:31
 0  51
अमलेश्वर नगर पालिका में कांग्रेस से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मोरध्वज ,( मोनू साहू ) का जनसंपर्क अभियान सघन जारी

अमलेशवर डीह (अश्वनी साहू ) -- अमलेश्वर नगर पालिका में कांग्रेस से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मोरध्वज ,( मोनू साहू ) का जनसंपर्क अभियान सघन जारी है ,उनके प्रचार रैली में लोगों का जन शैलाब उमड सा पड़ा है, वह अपने सभी कांग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए रोज-रोज अपना डोर टू डोर प्रचार अभियान को तेज कर दिए हैं, जिसे उसे व्यापक जन समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है , वे अपने वार्ड नंबर 9 माँ दुर्गा नगर वार्ड , से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी श्रीमती मालती गिरधर साहू व वार्ड नंबर 8 भक्त माता कर्मा वार्ड से पार्षद पद के प्रत्याशी डोमन यादव एवं वार्ड नंबर 11, संत कबीर वार्ड से काँग्रेस पार्षद दल के प्रत्याशी ओमप्रकाश साहू एवं नगर काँग्रेस अध्यक्ष उमेश साहू के साथ सघन दौरा अमलेश्वर डीह के साथ-साथ आसपास के कॉलोनी में किया , जिसमें लोगों का भीड बहुतायत में था ,लोगों के भीड व व्यापक जन समर्थन को देखकर मोनू साहू ने अपने साथ अपने सभी पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं , वे नगर पालिका क्षेत्र में जनहित को देखते हुये अपने प्रमुख वादे अमलेशवर में शराब भट्ठी न खोलने , व गढबो नवा अमलेशवर के नारे को सकार करने ,व अमलेशवर के विकास को सदैव आगे बढाते रहने का, वादा लोगों से कर रहें हैं ।