चुनाव चिन्ह नारियल पेड छाप मिलते ही सक्रिय हुई सरपंच प्रत्याशी श्रीमती शैलेंद्री ढालसिंह साहू

घुघवा (क) (अश्वनी साहू ) -- ग्राम पंचायत घुघवा (क )की सरपंच पद के बहुत ही मिलनसार ,मृदुभाषी एवं जन प्रिय प्रत्याशी श्रीमती शैलेंद्री ढाल सिंह साहू को सरपंच पद के लिए अपना चुनाव चिन्ह फलो सहित नारियल पेड छाप मिलते ही अपनी जनसंपर्क को जारी कर दिए हैं जिसे गांव में व्यापक जन समर्थन मिलता दिख रहा हैं , लोगों के जन समर्थन को मिलता देख श्रीमती शैलेंद्री ढालसिंह साहू अपनी जीत को पक्का मान रही है, चुनाव जीतने के बाद गांव में बिजली ,पानी ,सड़क , नाली ,एवं बच्चों महिलाओं के लिए गार्डन (जिम योगा ) ,विद्यालय के सभी शैक्षणिक समस्याओं के त्वरित निराकरण का प्रयास करेगी,शासन द्वारा चलाये जाने वाली विशेष योजनाएँ ,आवास योजना ,वृद्धा पेंशन योजना जैसे कार्यो को ज्यादा से ज्यादा आम लोगों को दिलाने का प्रयास करेगी , श्रीमति शैलेंद्री साहू ने लोगों से फलों सहित नारियल पेड छाप में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर विजयी बनाने की अपील ग्राम वासियों से कर रही हैं ।

फ़रवरी 9, 2025 - 15:15
फ़रवरी 9, 2025 - 16:19
 0  26