मोरध्वज साहू (मोनू ) के लिये भूपेश ने किया रोड शो ,पूर्व में कराये गये विकास कार्य के बदौलत माँगे वोट

अमलेशवर -- आज नगर पालिका अमलेश्वर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा रोड शो अमलेश्वर डीह ,अमलेशवर में किया गया , साथ ही बाजार चौक अमलेश्वर में सभा का भी आयोजन किया गया ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोरध्वज ( मोनू साहू ) के साथ सभी 18 पार्षदों के लिए जीत का वोट मांगे ,और आगे कहा कि हमारे शासनकाल में ही अमलेश्वर पालिका का उदय हुआ है ,इसके पहले यह ग्राम पंचायत के रूप में था जिसे हमने तेज गति से विकास करने के लिए नगर पालिका का रूप दिया है इसलिए आप सब हमारे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के साथ ही सभी पार्षदों को भी अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाने का अपील किये , आगे उसने कहा कि हमारे शासनकाल में हमारे पाटन क्षेत्र के साथ ही साथ पूरे अमलेश्वर क्षेत्र का भी सड़क बनाने का एक बहुत ही अच्छा काम किए हैं ,इसी के साथ अमलेश्वर से लगे साँकरा में भी उद्यानिकी विश्वविद्यालय एवं महिलाओं के लिए स्वरोजगार के लिए आजीविका के साधन (रीपा ) भी तैयार किए हैं ,हमारे शासनकाल में ही किसानों के धान का वाजिब दाम हमने ही ज्यादा से ज्यादा देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जिससे हमारे क्षेत्र के किसानों के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ के किसान भी समृद्ध बने हैं ,सभा को किसान नेता राकेश ठाकुर ने भी संबोधित करते हुये उपस्थित लोगो से काँग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीद वार मोनू साहू के साथ सभी पार्षदो को भी जिताने का अपील किया ,सभा को मोनू साहू ने भी संबोधित करते हुये कहा कि विपक्षी अपनी हार को देखते हुये पुराने मामले का दुष्प्रचार कर रहें हैं जिसका पूर्ण निराकरण न्याय संगत पहले से ही हो चुका हैं ,उन्होने उपस्थित सभी लोगो से पंजा छाप में बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने का भावनात्मक अपील कियें ,कार्यक्रम में लोगो का भारी भीड देखने को मिला । कार्यक्रम में काँग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशी सहित, अमलेश्वर नगर अध्यक्ष उमेश साहू ,महेन्द्र साहू ,धर्मैद साहू ,अमृत राजपूत ,जय साहू सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे ।

फ़रवरी 8, 2025 - 21:47
 0  41
मोरध्वज साहू  (मोनू ) के लिये भूपेश ने किया रोड शो ,पूर्व में कराये गये विकास कार्य के बदौलत माँगे वोट