360 इंडिया की संगीतमयी प्रस्तुति, काया कागज के डोंगा रिलीज...

अपने श्रोताओं को खास संगीतमयी प्रस्तुति देते हुए यूट्यूब चैनल 360 इंडिया ने काया कागज के डोंगा रिलीज की है, जिनमें सुमधुर संगीत की प्रस्तुति दी गई है। गायक कांतिकार्तिक यादव ने अपने मधुर वाणी दी है। आपको बता दें कि 360 इंडिया एक यूट्यूब चैनल है जिसमें आपको गीत-संगीत, धार्मिक, पर्यटन वीडियो, जस गीत एवं अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियां वीडियो के माध्यम से मिलती रहती है।

अगस्त 27, 2024 - 14:00
 0  69