सुश्री संतोषी तिवारी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाँक 10 के लिये व्यापक जनसंपर्क अभियान जारी

अमलेशवर (अश्वनी साहू ) --जिला पंचायत छेत्र क्रमांक 10 के लोकप्रिय प्रत्याशी मृदुभाषी ,मिलनसार सुश्री संतोषी तिवारी जी का नुक्कड़ सभा आज ग्राम कोपेडीह, इंदिरा आवास पारा ,घुघवा ,जमराव में सभा आयोजित की ,जहां संतोषी तिवारी अपने लिए जनता से अशीर्वाद के रूप में क्षेत्र का विकास कराने के लिये अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहीं हैं , जिसे लोगो का अच्छा खासा जनसमर्थन मिलता दिख रहा हैं ,वहीं जनपद सदस्य हेतु छेत्र क्रमांक 06 से श्री मति सीमा कौशिक जी ने कोपेडीह के मतदाताओ से मुलाकात कर अपने समर्थन के लिए निवेदन की जिसके बाद नुक्कड नाटक का जत्था ग्राम घुघवा , जमराव पहुंचा वहाँ गली भ्रमण कर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए ,उनके द्वारा पूर्व में क्षेत्र में कराये गये विकास कार्य से लोगों को अवगत कराते हुये सुश्री संतोषी तिवारी ने जन सम्पर्क किया, वहीं जनपद सदस्य हेतु छेत्र क्रमांक 05 से श्री मति उषा रवि साहू ने भी सीधे लोगों के बीच पहुँच कर जनपद सदस्य हेतू 03 नम्बर पर बटन दबाकर प्रचंड मतों से विजयी बनाने हेतू निवेदन किये , कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सेक्टर प्रभारी युगल किशोर साहू ,बी आर साहू ,डाँ मोहन साहू ,जनक पाल , परस राम साहू ,सोहन सोनकर, पोषण सेन, रमन साहू ,किशन सोनकर एवं कोपेडीह घुघवा जमराव के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता साथी गण उपस्थित रहें ।

फ़रवरी 11, 2025 - 21:54
 0  153
सुश्री संतोषी तिवारी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाँक 10 के लिये व्यापक जनसंपर्क  अभियान जारी
सुश्री संतोषी तिवारी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाँक 10 के लिये व्यापक जनसंपर्क  अभियान जारी