भाजपा की जीत तय - कैलाश यादव

फ़रवरी 14, 2025 - 16:05
 0  115
भाजपा की जीत  तय  - कैलाश यादव

अमलेशवर (अश्वनी साहू ) -- नगर पालिका क्षेत्र अमलेश्वर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दयानंद सोनकर की जीत तय है जो की 1,000 वोट से भी अधिक  अंतर से चुनाव जितने जा रहें हैं ,साथ ही 18 पार्षद प्रत्याशी में से अधिकांश वार्डो में हमारे पार्षद  प्रत्याशी की जीत भी  तय है ,उक्त बातें   पाटन  उत्तर मंडल  के महामंत्री एवं वर्तमान अमलेश्वर नगर पालिका चुनाव  के चुनाव संचालक श्री कैलाश यादव ने कहा है  ,आगे श्री यादव ने कहा है छत्तीसगढ़ में विष्णु का सुशासन और मोदी कि गारंटी के आधार पर जनता भा ज पा पर विश्वास कर रही है। हमारे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के दौरान व्यक्तिगत राजनीति से दूर हटकर राज्य और केंद्र सरकार के जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम जन मानस में मजबूती के साथ रखें है। भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति एवं मजबूत संगठन से हम इस बार अमलेश्वर का पालिका चुनाव पूर्ण बहुमत के साथ जीतने जा रहे हैं जो कि कल 15 फरवरी को चुनाव परिणाम आते ही हमारे जीत तय  हो जाएगा ।