नगर पंचायत पाटन सुभाष चौक वार्ड क्रमांक 10 ,से डॉ बीरेंद्र कौशिक की शानदार जीत ,चिकित्सको ने दी बधाई

फ़रवरी 15, 2025 - 15:30
 0  44
नगर पंचायत पाटन सुभाष चौक वार्ड क्रमांक 10 ,से डॉ बीरेंद्र कौशिक की शानदार जीत ,चिकित्सको ने दी बधाई

पाटन (अश्वनी साहू ) -- नगर पंचायत पाटन वार्ड क्रमांक 10, सुभाष चौक वार्ड से काँग्रेस से डॉ वीरेंद्र कौशिक चुनाव जीत गए हैं , वे अपने भाजपा के निकटतम प्रतिद्वंदी चिरंजीवी देवांगन को 49 वोट से मात दिए हैं ,डॉ वीरेंद्र कौशिक को पार्षद बनते ही बधाई देने का ताता लगना शुरू हो गया ,इस बीच पाटन ब्लॉक निजी चिकित्सक संघ के साथियों ने डॉक्टर वीरेंद्र कौशिक को बधाई दिए हैं डाँ हिमाँचल साहू ,डॉ अश्वनी साहू , डॉ एस.के .साहू ,डॉ लिलेश सिंहा , डॉ घनश्याम वर्मा ,डॉ जयपाल साहू, डॉ हेमंत यादव ,डॉ भारत भूषण वर्मा ,डॉ राजेश साहू , डाँ संतोष पटेल , डाँ जी .पी .यदु ,डाँ बी.डी.साहू सहित अन्य चिकित्सकों ने भी कौशिक जी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये है।