ग्राम पंचायत घुुघवा ( क) में नवनिर्वाचित सरपंच शैलेंन्दरी (ढाल सिंह साहू )एवं पंचो ने ली पद एवँ ,गोपनियता की शपथ

मार्च 4, 2025 - 13:10
 0  53
ग्राम पंचायत घुुघवा ( क) में नवनिर्वाचित सरपंच  शैलेंन्दरी  (ढाल सिंह साहू )एवं पंचो  ने ली   पद एवँ ,गोपनियता की शपथ
ग्राम पंचायत घुुघवा ( क) में नवनिर्वाचित सरपंच  शैलेंन्दरी  (ढाल सिंह साहू )एवं पंचो  ने ली   पद एवँ ,गोपनियता की शपथ
ग्राम पंचायत घुुघवा ( क) में नवनिर्वाचित सरपंच  शैलेंन्दरी  (ढाल सिंह साहू )एवं पंचो  ने ली   पद एवँ ,गोपनियता की शपथ

घुघवा ,क (अश्वनी साहू ) - ग्राम पंचायत घुघवा( क )की नवनिर्वाचित सरपंच शैलेंन्द्री ढाल सिंह साहू एवं ग्राम पंचायत की सभी नवनिर्वाचित पंचो ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली जिसमें ग्राम पंचायत के सभी पंच श्रीमती शारदा शर्मा , ममता कौशिक ,रेशमा साहू , खेमीन भारती ,वर्षा साहू ,लक्ष्मी निषाद ,दुलेश्वरी साहू शिवनारायण शर्मा ,प्रेम शंकर साहू , भुवन लाल एवं मोतीलाल देवांगन शामिल रहे , शपथ ग्रहण समारोह के समय ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे व सभी नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचो को बधाईयाँ दिये । इस बीच सरपंच शैलेन्द्री साहू ने कहा कि मैं जनता की विश्वास पर खरी उतरूँगी और अपने पंचायत घूघवा की सम्पूर्ण विकास के कार्य बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग का किया जायेगा ।