अमलेश्वर नगर पालिका में ओमप्रकाश साहू को मिला नई जिम्मेदारी बने -उपाध्यक्ष

अमलेशवर (अश्वनी साहू ) --12 मार्च को नगर पालिका उपाध्यक्ष अमलेश्वर का चुनाव संपन्न हुआ निर्वाचन अधिकारी लवकेश ध्रुव अनुविभागीय अधिकारी पाटन , तहसीलदार ,मनोज रस्तोगी एवं पालिका सीएमओ श्रीमती प्रीति गुप्ता ने चुनाव संपन्न कराये जिसमें ओमप्रकाश साहू को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किये गये , कांग्रेस के तरफ से ओमप्रकाश साहू को 10 वोट मिले वहीं भाजपा के ललिता कुमार साहू को 9 वोट मिले इस प्रकार से ओमप्रकाश साहू एक वोट के अंतर से विजयी घोषित किये गये , ओम प्रकाश साहू के निर्वाचित घोषित होने से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह व जश्न देखा गया , ओमप्रकाश साहू को फूल मालाओं व रंग गुलाल एवं हाथों हाथ उठाते हुए फटाखे फोड़ कर जश्न मनाया गया , कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सभापति मोनू साहू ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश ठाकुर, नगर अध्यक्ष कांग्रेस उमेश साहू , महेंद्र साहू, धर्मेंद्र साहू ,अमित राजपूत , गिरधर साहू ,दिनेश वर्मा, पुनित साहू , प्रताप चंद्राकर ,लक्की साहू ,प्रवीण चंद्राकर ,नेम प्रकाश भारती, घनश्याम चेलक, अहेंद्र चेलक सहित सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । ओमप्रकाश साहू के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनके गृह ग्राम अमलेश्वर डीह में भी खासा उत्साह देखा गया ।

मार्च 12, 2025 - 21:53
 0  155
अमलेश्वर नगर पालिका में ओमप्रकाश साहू को मिला नई जिम्मेदारी बने -उपाध्यक्ष
अमलेश्वर नगर पालिका में ओमप्रकाश साहू को मिला नई जिम्मेदारी बने -उपाध्यक्ष
अमलेश्वर नगर पालिका में ओमप्रकाश साहू को मिला नई जिम्मेदारी बने -उपाध्यक्ष