आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा जयंती उत्सव के लिये जगह चिन्हाँकित कर किये भूमिपूजन ,आयोजन में लाखों की संख्या में शामिल होते हैं लोग

अमलेशवर डीह (अश्वनी साहू ) -- 23 मार्च नगर पालिका क्षेत्र अमलेश्वर डीह में तहसील स्तरीय आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा जयंती उत्सव मनाने के परिपेक्ष्य में बैठक का आयोजन किया गया, जिसके लिये पाटन तहसील के सभी 99 इकाई में अपने-अपने गांव और परिक्षेत्रीय स्तर में जोरों की तैयारी चल रहा है,उक्त आयोजन में पाटन तहसील स्तर से लाखों की संख्या में लोग अपने अपने गाँव समाज से शामिल होते हैं ,वृहद स्तर के आयोजन होने से पाटन तहसील स्तर के मुख्य पदाधिकारी गण परिक्षेत्रीय व ग्रामीण स्तर में लगातार बैठक ले रहे हैं जिससे कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से सफल बनाया जा सके कार्यक्रम 19 व 20 अप्रैल को निर्धारित तिथि में होगा आज अमलेशवर डीह के बाजार चौक में उक्त आयोजन के लिये जगह चिन्हाँकित कर वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा भूमिपूजन किये गये ,जिसमें पाटन तहसील साहू संघ अध्यक्ष दिनेश साहू, पूर्व अध्यक्ष अश्वनी साहू, खेमलाल साहू ,नगर पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, मोहन साहू (पूर्व सरपंच पाहंदा ), किशन हिरवानी , श्रीमति सरिता साहू ,गायत्री साहू (सरपंच उफरा ),परीक्षेत्रीय अध्यक्ष कल्याण साहू ,टीकाराम साहू ,कृष्ण कुमार साहू ,गीता साहू, दुलारी साहू ,सुखदेव साहू, राम नारायण साहू ,डोमन साहू , अजय साहू ,ताम्रध्व साहू, देवेंद्र साहू, मनोहर साहू ,शरणपाल साहू ,,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

मार्च 23, 2025 - 21:10
 0  119
आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा जयंती उत्सव के लिये जगह चिन्हाँकित कर किये भूमिपूजन ,आयोजन में लाखों की संख्या में शामिल होते हैं लोग
आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा जयंती उत्सव के लिये जगह चिन्हाँकित कर किये भूमिपूजन ,आयोजन में लाखों की संख्या में शामिल होते हैं लोग
आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा जयंती उत्सव के लिये जगह चिन्हाँकित कर किये भूमिपूजन ,आयोजन में लाखों की संख्या में शामिल होते हैं लोग