वक्ता मंच प्रशामक अतिथि गृह पहुंचा

प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था" वक्ता मंच " कल 15 सितंबर की शाम को श्राद्ध पक्ष में नवमी तिथि के अवसर पर राजधानी के सुंदर नगर स्थित वृद्धाश्रम ( प्रशामक अतिथि गृह) पहुंचा l वरिष्ठ साहित्यकार एवं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित प्राध्यापिका डॉ भारती अग्रवाल द्वारा उनकी बहन स्व. श्रीमती नर्मदा अग्रवाल की स्मृति में वक्ता मंच के माध्यम से आश्रम निवासियों को रात्रि भोज करवाया गया तथा बुजुर्गों के स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की गई l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के नेतृत्व में संपन्न इस सेवाभावी आयोजन में डॉ भारती अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, कु. नीतू अग्रवाल, चंद्रकला त्रिपाठी, रोहिताश्व त्रिपाठी, ज्योति शुक्ला, शिवानी मैत्रा, प्रमदा ठाकुर, दीपमाला पाण्डेय सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे l इस अवसर पर प्रबुद्धजनों ने कहा कि भारतीय पर्वों को समाज सापेक्ष स्वरूप प्रदान करने की वक्ता मंच की पहल सराहनीय है तथा इससे सबको जुड़ना चाहिए l

सितम्बर 16, 2025 - 19:25
 0  36
वक्ता मंच प्रशामक अतिथि गृह पहुंचा
वक्ता मंच प्रशामक अतिथि गृह पहुंचा
वक्ता मंच प्रशामक अतिथि गृह पहुंचा
वक्ता मंच प्रशामक अतिथि गृह पहुंचा