*शिवोम् विद्यापीठ स्कूल के बच्चों ने ली वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट में भाग मिला सूर्य पुत्र अवॉर्ड*

महादेव घाट रायपुरा, रायपुर में स्थित शिवोम विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल जहां शिक्षा ,संस्कार,और अनुशासन से परिपूर्ण है, साथ ही साथ योग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को दिखा रहें है ।25 जनवरी 2025 को हुए मास योग वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट एक रिकॉर्ड हमारे वीर शहीदों को समर्पित में हुए राजस्थान से ऑनलाइन लाइव योग वर्ल्ड रिकॉर्ड में हिस्सा लेकर यहां के बच्चों ने आसनों के माध्यम से देश के झंडे पकड़ कर सलामी दिए । यहां के योग शिक्षक टिकेश्वर पटेल इंटरनेशनल योग खिलाड़ी बच्चों को रोज योग की शिक्षा के साथ साथ बच्चों में प्रतिभा को भी उजागर किए।शिवोम विद्यापीठ के डायरेक्टर सर ,प्रिंसिपल,और सभी शिक्षक ने बच्चों को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किए।

मार्च 28, 2025 - 06:45
 0  316
*शिवोम् विद्यापीठ स्कूल के बच्चों ने ली वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट में भाग मिला सूर्य पुत्र अवॉर्ड*
*शिवोम् विद्यापीठ स्कूल के बच्चों ने ली वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट में भाग मिला सूर्य पुत्र अवॉर्ड*