नगर पालिका परिषद PIC गठन में ,उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू को मिला विधि एवं विधायी कार्य का महत्वपूर्ण विभाग

अप्रैल 1, 2025 - 16:00
 0  133
नगर पालिका परिषद PIC गठन में ,उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू को मिला विधि एवं विधायी कार्य का महत्वपूर्ण विभाग

अमलेशवर (अश्वनी साहू ) -- नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के अध्यक्ष दयानंद सोनकर ने अपने  PIC ,सदस्यों का गठन कर दिया है जिसमें नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू को विधि एवं विधायी कार्य का महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं । ओम प्रकाश साहू ने अपने विभाग को लेकर कहा कि जो भी विभाग मिला है उसका मैं बहुत ही अच्छे ढंग से ईमानदारी से निर्वहन करुंगा । नयी जिम्मेदारी मिलने से ओम प्रकाश साहू के समर्थको एवँ उनके वार्ड वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं ।