*प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति ने तीसरे स्थापना दिवस पर सामाजिक-धार्मिक सेवा यात्रा का किया प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण*

हरदोई। प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति ने अपने तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में बीते तीन वर्षों के सामाजिक, धार्मिक एवं जनहित कारी कार्यों का सुव्यवस्थित और प्रभावशाली विवरण जनता के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने कहा कि समिति का मूल उद्देश्य ऐतिहासिक भक्त प्रहलाद जी की पावन नगरी की पहचान को पुनः प्रतिष्ठित करना। और उसे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाना है। उन्होंने बताया कि आज समिति के सतत प्रयासों के परिणाम स्वरूप प्रहलाद नगरी का नाम देश-प्रदेश में पहचान बना रहा है। समिति में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से जुड़े पदाधिकारी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है। जो इस अभियान को व्यापक स्वरूप प्रदान कर रहे है। समिति द्वारा हरदोई को “प्रहलाद नगरी” घोषित कराए जाने, ऐतिहासिक प्रहलाद कुंड के जीर्णोद्धार, प्रहलाद कुंड परिसर में भक्त प्रहलाद जी की प्रतिमा स्थापना तथा धार्मिक-ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण से संबंधित कई महत्वपूर्ण जनहित कारी मांगें शासन के समक्ष रखी गई है। स्थापना दिवस के अवसर पर समिति ने अब तक किए गए सेवा कार्यों के साथ-साथ भावी योजनाओं को भी सार्वजनिक किया। इनमें विशेष रूप से हरदोई जिले को प्रहलाद नगरी के रूप में पहचान दिलाने। और प्रहलाद कुंड के सौंदर्यीकरण को प्राथमिक लक्ष्य बताया गया। अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने कहा कि समिति के तीन वर्ष सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की सशक्त मिसाल है। आने वाले समय में भी प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति जनहित के कार्यों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने और समाज में सकारात्मक एवं स्थायी परिवर्तन लाने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।

दिसम्बर 21, 2025 - 12:28
 0  7
*प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति ने तीसरे स्थापना दिवस पर सामाजिक-धार्मिक सेवा यात्रा का किया प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण*