*खेलकूद शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास में सहायक--मीना वर्मा*,*देल्ही वर्ल्ड पब्लिक स्कूल चरोदा भिलाई में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*

(Ashwani sahu) खेलकूद शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास को तीव्र करने की प्रक्रिया है। खेल बच्चों को जीवन कैसे जीना है, यह सीखाने का सबसे कारगर तरीका है, इसके साथ ही यह बेहतर तरीके से जीवन जीने के लिए नई प्रेरणा प्रदान करता है ।उपरोक्त विचार देल्ही वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता-2025 की मुख्य अतिथि श्रीमती मीना वर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष कुम्हारी के द्वारा अपने उद्बबोधन में व्यक्त किए गए। श्रीमती वर्मा द्वारा विद्यालय के द्वारा क्षेत्र के नौनिहालों को प्रदान की जा रही गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए इसे वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता निरूपित किया I प्राचार्य शिशिर प्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल में या तो हम जीतते हैं या सीखते हैं, हारने की कहीं कोई गुंजाइश नहीं रहती है I बच्चे निरंतर सीखने की प्रक्रिया में जीते हैं, साथ ही शैक्षिक विकास की प्रक्रिया पर अपनी सहमति बनाते हुए निरंतर आगे बढ़ते हैं। डॉ सुनीला शर्मा ने ध्वजा रोहण पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की खेल का ध्वज बच्चों की आत्म चेतना को प्रकाशित करता है खेल के प्रति गौरव को रूपांतरित करता है । संचालक डॉ पी डी शर्मा ने कहा खेल जीवन के लिए जरूरी है दर्शनशास्त्र में खेल जीवन का दर्शन है तनाव समस्या से मुक्ति खेल प्रदान करता है संघर्षों की मशाल से जीवन में सफलता प्राप्त होती है साथ ही खेल गौरव गठन है अभिनंदन का चरण है मैं सभी बच्चों का सभी शिक्षकों का हृदय से अभिनंदन करते हुए खेल की अनेकानेक शुभकामनाएं प्रदान करता हूं । खेल का प्रारंभ मशाल रैली से किया गया । बच्चों ने पवित्र खेल पर शपथ भी ली गई। बहुत बेहतर तरीके से खेल नृत्य का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। 100 मी.दौड़ ,शाफ्ट बाल, थ्रू लॉन्ग जम्प, जिम जैक ,सॉफ्ट बॉल थ्रो, हीटिंग द कौन,रस्सी कूद, मेंढक दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विशेष रूप से ललित कुमार बिजौरा सहित बडी संख्या में छात्र, पालक ,गण-मान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे I चेयरपर्सन गुरबक्स सिंह छाबड़ा ने बच्चों , पालकों और शिक्षकों को बधाइयां दी । कार्यक्रम के अन्त में संस्था की उप-प्राचार्य श्रीमती शुभेक्षा प्रकाश द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया I

दिसम्बर 21, 2025 - 11:37
 0  9
*खेलकूद शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास में सहायक--मीना वर्मा*,*देल्ही वर्ल्ड पब्लिक स्कूल चरोदा भिलाई में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*
*खेलकूद शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास में सहायक--मीना वर्मा*,*देल्ही वर्ल्ड पब्लिक स्कूल चरोदा भिलाई में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*