अब घर बैठे मिलेगा मैरिज सर्टिफिकेट, नहीं लगाना पड़ेंगे निगम दफ्तर के चक्कर, जानें कैसे

भोपालवासियों को अब मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि जल्द ही ये व्यवस्था ऑनलाइन होने जा रही है। इस संबंध में हुई टीएल की बैठक में निगमायुक्त संस्कृति जैन ने नागरिक सेवाओं को सरल और पारदर्शी बनाने पर विशेष जोर दिया। शहर के नागरिक निगम की वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वार्ड में पदस्थ निगम कर्मचारी अपलोड किए गए दस्तावेजों के आधार पर मौके पर पंचनामा तैयार कर दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होते ही संबंधित व्यक्ति अपना डिजिटल मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। निगम आयुक्त ने ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

दिसम्बर 21, 2025 - 11:11
 0  5
अब घर बैठे मिलेगा मैरिज सर्टिफिकेट, नहीं लगाना पड़ेंगे निगम दफ्तर के चक्कर, जानें कैसे