सैकड़ों वनांचल के किसानों का धान खरीदी नहीं कर रही है सरकार,पोर्टल ध्वस्त - अनिल दुबे

कांकेर !खपरापारा कांकेर स्थित गोंड़वाना भवन में आज दोपहर 2 बजे कांकेर जिले के किसानों की बैठक छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सम्पन्न हुई!जिसमें में लगभग 48 गांव के किसान प्रतिनिधि शामिल हुए!बैठक के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे उपस्थित थे!छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा अर्चना के बाद बैठक प्रारम्भ हुई!सैकड़ों वनांचल के किसानों का धान खरीदी नहीं कर रही है सरकार!पोर्टल ध्वस्त,विधायक का किसान करेंगे घेराव जिलाधीश के उपर करेंगे सीधी कार्यवाही फसल बीमा पर हर्जाना का दबाव कल विधायक निवास पहुंचेंगे किसान!उपस्थित किसानों ने क्रमवार समस्यायें गिनाई!छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने समस्त समस्याओं को पंजीबद्ध किया!ततपश्चात क्रमवार संघर्ष के लिए सर्व प्रथम विधायक के पास किसान अपनी समस्या अवगत कराएँगे जिसमें (1)धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने(2)किसानों के फसल क्षति का मुआवजा(3) बिजली बिल की समस्या(4)किसानों को फसल बीमा की राशि दिलाने प्रमुख है सात दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर विधायक से इस्तीफे की मांग करेंगे और सड़क की लड़ाई लड़ेंगे!किसानों को किसान नेता द्वारिका साहू,रतनसिंग वट्टी,केशरीमल,वीरेन्द कुरेटी,ईश्वर साहू ने भी सम्बोधित किया!

दिसम्बर 21, 2025 - 17:36
 0  14
सैकड़ों वनांचल के किसानों का धान खरीदी नहीं कर रही है सरकार,पोर्टल ध्वस्त - अनिल दुबे