आज से अमलेशवर में दयानंद सरकार ,बैठक में होंगे विकास के कई महत्वपूर्ण निर्णय

अप्रैल 3, 2025 - 13:14
 0  43
आज से अमलेशवर में दयानंद सरकार ,बैठक में होंगे विकास के कई महत्वपूर्ण निर्णय

अम्लेश्वर (अश्वनी साहू ) -- दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में आज 3 अप्रैल को पी आई सी मेंबरों के बैठक के साथ सामान्य सभा की बैठक 18 पार्षदों की उपस्थिति में पालिका के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष दयानंद सोनकर के अध्यक्षता में संपन्न होगी। सर्वप्रथम श्री दयानंद सोनकर अपने पी आई सी मेंबरों के साथ बैठक करेंगे 12:00 बजे तत्पश्चात 18 पार्षदों के साथ 01:00 बजे फिर से बैठक होगी और नगर के विकास के लिए नई रूपरेखा को पार्षदों के बीच रखा जाएगा। साथ ही नगर के विकास लिए बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा ,अब अमलेशवर क्षेत्रफल व आबादी के हिसाब से काफी वृहद हो चुका हैं ,नई नई कृषि भूमि पर बहुत सारे कालोनी बन चूका हैं ,जहाँ पक्की बिजली ,नाली ,सडके ,पीने के लिये शुद्ध पानी की निताँत आवश्यकता हैं ,लंबे समय से चुनावी आचार संहिता के कारण आम लोगों की बहुत से छोटे बडे कार्य रूका हुआ हैं , अब सभी रास्ते साफ होने से लोगो की आशा भरी नजरे अपने अपने क्षेत्र व वार्ड के विकास के लिये पालिका परिषद पर टिके हुये हैं। आज बैठक में नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रीति गुप्ता कार्यपालन अभियंता प्रवीण साहू, डालेंद्र ठाकुर, अकाउंटेड सचिन नासरे सहित पालिका परिषद के सभी कर्मचारी मौजूद रहेंगे।