अवैध प्लाटिंग कर वृक्षो की कटाई करने को लेकर ग्रीन आर्मी के सदस्यों में भारी नाराजगी ,कलेक्टर ,एस डी एम ,व नगर पालिका को कार्यवाही करने सौपें ज्ञापन*

अमलेशवर -- खारुन नदी के किनारे भूमाफिया बाहुबली द्वारा बड़े-बड़े पेड़ों को काटकर फार्म हाऊस बनाया जा रहा है ,नदी का अस्तित्व खतरे में हैं ग्रीन आर्मी पर्यावरण संस्था द्वारा सर्वे जायजा मुआयना टीम के साथ जाकर स्थल निरीक्षण किया गया सभी शासन के पदाधिकारी को भी विधिवत पत्र व्यवहार के माध्यम से अवगत कराया गया है स्थानीय नगर पालिका में पूरे टीम के साथ सार्वजनिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया गया सभी स्थानीय लोगों का भी इसमें बढ बढ़कर हिस्सेदारी रहा लेकिन आज अभी तक कोई भी सकिरात्मक कार्यवाही ,ठोस रूप से नहीं किया गया है जिससे पर्यावरण प्रेमियों में काफी नाराजगी हैं , स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा शीघ्र कार्यवाही न करने की स्थिति में ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा इस मुद्दे को बड़े स्तर पर माननीय राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी अवगत करायेंगे । जब से अमलेशवर का उदय नगर पालिका के रूप में हुआ हैं तब से जमीन का आसमान छूती भाव को देखकर भू माफियाओ व अतिक्रमणकारियों का नजर सरकारी घास भूमि पर लगा रहता हैं । एक ओर शासन आक्सीजोन बनाने के लियें पौधारोपण पर जोर लगता हैं ,करोडो रूपये खर्च करते हैं वहीं दूसरी ओर असमाजिक तत्व लोगो के द्वारा ही बडे बडे पूर्व में लगाये गये वृक्षो को ही क्रूरता पूर्वक काट रहे हैं । ग्रीन आर्मी टीम से याद राम साहू निवासी अमलेश्वर ,ग्रीन आर्मी अध्यक्ष जोनल प्रभारी दिलीप तिवारी ,उपाध्यक्ष प्रकाश कश्यप, सचिन ,पंकज गुप्ता, कोऑर्डिनेटर विनीत दुबे ,संरक्षक सीनियर सदस्य कैलाश प्रसाद ,एमके भंडारी, ओम प्रकाश ,पुष्पकर, कैलाश सोनी ,विनय दुबे जितेंद्र सिंह, राव स्वामी ,तरुण बघेल, सुमन विश्वास, शिव साहू ,सुखदेव साहू, जनप्रतिनिधि गण ,सांसद प्रतिनिधि फेरहा रामधीवर, डॉ आलोक पाल, हिमांशु शर्मा, राजू सोनकर सभी अमलेश्वर जोन से उपस्थित रहे प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह टुटेजा ग्रीन आर्मी विंग के अध्यक्ष मोनिका बागरेचा आध्यत्मिक प्रकोष्ठ विंग के अध्यक्ष विनीत शर्मा जी पुरानी बस्ती जोन के अध्यक्ष नीलू अवधिया ब्राह्मणपारा व चांगोरभाटा , से भी उपस्थित सभी लोगो ने अतिक्रमण व वृक्षो की कटाई करने वालों के ऊपर शीघ्र कार्यवाही करने की माँग किये हैं ।

अप्रैल 6, 2025 - 22:12
 0  74
अवैध प्लाटिंग कर वृक्षो की कटाई करने को लेकर ग्रीन आर्मी के सदस्यों में भारी  नाराजगी ,कलेक्टर ,एस डी एम ,व नगर  पालिका को कार्यवाही करने  सौपें ज्ञापन*