अमलेश्वर-पाहंदा मार्ग पर अंधेरा कायम....!, शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं यहां से गुजरने वाले लोग और रहवासी....

अप्रैल 11, 2025 - 15:14
 0  26

रायपुर/अमलेश्वर। अमलेश्वर से पाहंदा जाने वाली सड़क नई तो बन गई है, लेकिन यहां रात में अंधेरा कायम रहता है। और इसी मार्ग पर आवारा कुत्तों का साम्राज्य रहता है जो कि इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है। इस समस्या की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान  इस मार्ग से गुजरने वाले लोग आकृष्ट कराना चाहते हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले लोग बताते है कि अमलेश्वर से पाहंदा जाने वाली सड़क नई तो बन गई है, लेकिन यहां रात में अंधेरा कायम रहता है और आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता है जिसके कारण इस मार्ग पर किसी बड़ी घटना या दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अत: प्रशासन से निवेदन है कि इस समस्या का त्वरित निराकरण करते हुए इस मार्ग के अंधकार को दूर करने की कृपा करें।