गुरुकुल महिला महाविद्यालय में ग्रीन रसायन के अंतर्गत बनाए गए विभिन्न डेली प्रोडक्ट की प्रदर्शनी

अप्रैल 30, 2025 - 16:10
 0  20
गुरुकुल महिला महाविद्यालय  में ग्रीन रसायन के अंतर्गत बनाए गए विभिन्न डेली प्रोडक्ट की प्रदर्शनी
गुरुकुल महिला महाविद्यालय  में ग्रीन रसायन के अंतर्गत बनाए गए विभिन्न डेली प्रोडक्ट की प्रदर्शनी

गुरुकुल महिला महाविद्यालय के बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं के द्वारा गुरुकुल परिसर में ग्रीन रसायन के अंतर्गत बनाए गए विभिन्न डेली प्रोडक्ट जैसे परफ्यूम, नीम साबुन, एलोवेरा साबुन, बॉडी स्प्रे, शैंपू, हर्बल शैंपू , रीसायकल पेपर की प्रदर्शनी दिनांक 30/ 04 /2025 को लगाई गई जो की छात्राओं के स्किल एनहैंसमेंट कोर्स (SEC) के अंतर्गत आता है इन प्रोडक्ट को छात्राओं ने महाविद्यालय के रसायन प्रयोगशाला में प्राध्यापकों के निर्देशन में बनाया इसका उद्देश्य छात्राओं में स्वालंबन का विकास करना है, जो कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा 2024-25 में लाए गए राष्ट्रीय शिक्षा नीति का भाग हैl जो की चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम है एवं इसमें नीति शिक्षा व स्वालंबन की शिक्षा को सम्मिलित किया गया हैl जिससे रसायन विभाग द्वारा ग्रीन रसायन का चयन किया गया जो की वेस्ट प्रोडक्ट को मिनिमाइज करने पर फोकस करता है एवं ज्यादा से ज्यादा नेचुरल रिसोर्सेज के उपयोग को प्रेरित करता है l इस प्रदर्शनी में प्राचार्य रसायन विभाग के सभी प्राध्यापक एवं विभाग विज्ञान विभाग के सभी स्टूडेंट्स मौजूद थे l