अफगानिस्तान में कांपी धरती, जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस हुए झटके

अप्रैल 16, 2025 - 12:58
 0  14
अफगानिस्तान में कांपी धरती, जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस हुए झटके

अफगानिस्तान में भूकंप आया है। सुबह 04:43 बजे आए 5.9 तीव्रता के भूकंप ने अफगानिस्तान समेत भारत, पाकिस्तान और तिब्बत-बांग्लादेश में भी दहशत फैला दी। अफगानिस्तान में आए भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए। तेज भूकंप के झटकों से हड़कंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप के चलते किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप प्रभावित देशों की सरकारें भूकंप से हुए नुकसान को लेकर आकलन कर रही है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार बुधवार सुबह अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप बुधवार सुबह भारतीय मानक समय (आईएसटी) के अनुसार सुबह 04:43 बजे आया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में जमीन से 75 किलोमीटर की गहराई में था। 5.9 तीव्रता का भूकंप गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए काफी शक्तिशाली माना जाता है।