पर्यावरण मित्र समिति के सक्रिय सदस्य संजू साहू ने भेंट किए बादाम की पौधे

अमलेशवर - - पर्यावरण मित्र समिति की सक्रिय सदस्य संजू साहू 20 अप्रैल को अमलेश्वर डीह में तहसील स्तरीय सामूहिक आदर्श समारोह एवं कर्मा महोत्सव में 24 नव दंपतियों को बादाम की पौधे उपहार में भेंट कार्यक्रम में शामिल हुये और सभी नव दंपतियों से निवेदन किया कि उक्त पौधे को उचित जगह लगाकर हमारे पर्यावरण को संरक्षण करें , अपने आस पास ज्यादा से ज्यादा हरियाली का वातावरण रखें जिससे हम स्वस्थ और सुखी रह सके । समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू ने संजू साहू के पर्यावरण के प्रति लगन व उत्साह को देखकर संजू साहू के कार्यो की सराहना किये हैं ।

अप्रैल 27, 2025 - 12:39
 0  6
पर्यावरण मित्र समिति के सक्रिय सदस्य संजू साहू ने भेंट किए बादाम की पौधे