अमलेश्वर में श्री राम कथा महोत्सव का आज से होगा शुभारंभ

अमलेशवर (अश्वनी साहू ) -- धर्म नगरी नगर पालिका अमलेश्वर में श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन आज से कलश यात्रा के साथ संपन्न होगा , जिसमें कथावाचक पंडित श्री युवराज पांडे जी (गरियाबंद ) का कथा प्रवचन दोपहर 2 से 5 बजे तक 27 अप्रैल से 3 मई तक सात दिवसीय , जारी रहेगा ।आज 27 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ विधिवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा आयोजक समिति के प्रमुख सदस्य महेंद्र साहू ने कथा स्थल में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भगवान की कथा सुनने का निवेदन किया है ,कथा स्थल अमलेश्वर में पुलिस थाना के सामने हाई स्कूल परिसर मैदान में होगा , गर्मी को देखते हुये लोगो के लिये विशेष बैठक व्यवस्था किया गया हैं ।

अप्रैल 27, 2025 - 13:30
 0  130
अमलेश्वर में श्री राम कथा महोत्सव का आज से होगा शुभारंभ