बिहार के पूर्णिया में अपने 25 कलाकारों साथ प्रस्तुति देंगी. राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका एवं रंग मंच की सुप्रसिद्ध कलाकार पूनम तिवारी

अप्रैल 28, 2025 - 13:16
 0  30
बिहार के पूर्णिया में अपने 25 कलाकारों साथ प्रस्तुति देंगी.  राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका एवं रंग मंच की सुप्रसिद्ध कलाकार पूनम तिवारी

राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका एवं रंग मंच की सुप्रसिद्ध कलाकार , पूनम तिवारी   ममतानगर राजनांदगांव, वर्ष 2023–24  में संगीत नाटक अकादमी दिल्ली द्वारा दिए जाने कला अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधत्व करते दिनांक 30/4/2025 को होने वाले आयोजन में बिहार के पूर्णिया में अपने 25 कलाकारों साथ प्रस्तुति देंगी. 
पूनम तिवारी 1970 के दशक के कलाकार है जो विश्व के 25 देशों पर नया थिएटर के साथ पद्म श्री हबीब तनवीर सानिध्य में रंग मंच  के कलाकार रही है इनके पति श्री दीपक विराट तिवारी वो राष्ट्रपति  सम्मानित कलाकार थे.