कलश यात्रा के साथ शुरू हुई धर्म नगरी अमलेश्वर में राम कथा स्वागत सत्कार से अभिभूत हुए कथा वाचक युवराज पांडे जी

अमलेश्वर (अश्वनी साहू ) -- 27 अप्रैल को धर्म नगरी अमलेश्वर में कलश यात्रा के साथ राम कथा का शुभारंभ हुआ कथा शुरू करने के पहले आयोजक समिति के मुख्य यजमान महेन्द्र साहू जी के द्वारा भव्य कलश यात्रा अमलेश्वर नगर में गीत संगीत के माध्यम से निकाल गया जिसमें डीजे की धुन में भक्ति संगीत , राउत नाचा के साथ-साथ बस्तरिया नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें हजारो लोग महिला व पुरूष शामिल रहे , कथावाचक युवराज पांडे भी विशेष रथ में सवार थे कथा उद्बोधन के पहले उन्होंने व्यासपीठ से आयोजक समिति के मुखिया महेंद्र साहू जी के द्वारा किए गए स्वागत सत्कार से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए और बोले की मैं यहां आकर अपने आप को बहुत-बहुत धन्य महसूस कर रहा हूँ ,मैं रामायण का बहुत बडा ज्ञानी या व्याख्याकार नहीं हूँ ,फिर भी प्रभु जगन्नाथ प्रभु व राम जी की कृपा व आप सब की उपस्थिति रूपी ताकत से ही मैं प्रभु श्री राम जी की कथा का रसपान कराऊंगा । ज्ञात हो कि धर्म नगरी अमलेश्वर में पिछले वर्ष मई माह मे ही शिव महापुराण कथा का सफल आयोजन किया गया था । कथा रोज 27 अप्रेल से दोपहर 3 बजे से संध्या तक, 3 मई तक चलेगा ।

अप्रैल 28, 2025 - 13:26
 0  149
कलश यात्रा के साथ शुरू हुई धर्म नगरी  अमलेश्वर में राम कथा स्वागत सत्कार से अभिभूत हुए कथा वाचक युवराज पांडे जी