नगर पालिका अमलेश्वर में हुआ भगवान परशुराम जयंती का आयोजन

अमलेश्वर (अश्वनी साहू ) --भगवान परशुराम जन्मोत्सव दिवस महादेव घाट परिक्षेत अमलेशवर में आयोजित किया गया , कार्यक्रम भगवान परशुराम की जन्म उत्सव महा आरती के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें सभी मातृ शक्ति ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया परशुराम भगवान के प्रकट उत्सव में ब्राह्मण समाज के ओ पी शर्मा द्वारा बहुत ही सुंदर भजन का श्रवण कराते हुए सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान ललित मिश्रा जी द्वारा संबोधित करते हुए भगवान परशुराम जन्मोत्सव अमलेश्वर में वार्ड नंबर 18 की पार्षद श्रीमती नीलू मिंज द्वारा ब्राह्मण समाज कार्यक्रम में संबोधित करते हुए बधाई एवँ शुभकामनाएं दी मंच संचालन करते हुए हमारे सामाज के सम्मानित रत्न श्रीमान मोहित शर्मा जी राष्ट्रीय स्तर के वक्ता साहित्यकार सगीतज्ञ शिक्षाविद उसके बाद सांसद प्रतिनिधि श्रीमान फेरहा राम धीवर जी द्वारा संबोधित करते हुए अमलेश्वर नगर पालिका परिषद के प्रथम नागरिक एवं अध्यक्ष श्री दयानंद सोनकर जी द्वारा बहुत ही सारगर्भित संबोधन ब्राह्मण समाज को दिया गया भाई कैलाश यादव भाजपा महामंत्री द्वारा ब्राह्मण समाज अमलेश्वर में आयोजित भगवान परशुराम महोत्सव मे शामिल हुये ,और कहाँ कि हम सब को परशु राम जैसे परम ज्ञानी ,भगवान श्री हरि विष्णु जी के अवतार स्वरूप के बताये मार्ग और सिद्धांत का अनुकरण करना चाहिये ।

मई 2, 2025 - 17:33
 0  61

1.