पूर्व सैन्य अधिकारी टी उन्नीकृष्णन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अम्लेश्वर को ज्ञानवर्धक पुस्तकों का दान

मई 2, 2025 - 19:20
 0  178
पूर्व सैन्य अधिकारी  टी उन्नीकृष्णन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अम्लेश्वर को ज्ञानवर्धक पुस्तकों का दान

अम्लेश्वर( अश्वनी साहू ) - - स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अम्लेश्वर आज एक उदार और प्रेरणादायक पहल का साक्षी बना। भारतीय सेना के एक प्रतिष्ठित पूर्व अधिकारी, श्री टी उन्नीकृष्णन ने विद्यालय के छात्रों के लाभ के लिए ज्ञान से भरपूर पुस्तकों का दान किया। इन मूल्यवान पुस्तकों में बैंक संबंधी साहित्य, विश्वकोश (इनसाइक्लोपीडिया), ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी,कंप्यूटर साइंस, कंपास और अन्य ज्ञानवर्धन सामग्री शामिल हैं, जो निश्चित रूप से छात्रों के शैक्षणिक क्षितिज का विस्तार करेंगी। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य, श्रीमती स्मृति दुबे ने श्री टी उन्नीकृष्णन के इस परोपकारी कार्य के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये पुस्तकें छात्रों के लिए ज्ञान का एक अमूल्य भंडार साबित होंगी और उन्हें विभिन्न विषयों की गहरी समझ विकसित करने में मदद करेंगी। श्रीमती दुबे ने यह भी कहा कि श्री उन्नीकृष्णन का यह योगदान अन्य लोगों को भी शिक्षा के महत्व को समझने और विद्यालयों को अपना समर्थन देने के लिए प्रेरित करेगा। श्री टी उन्नीकृष्णन ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और ज्ञान तक पहुंच प्रदान करना समाज के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये पुस्तकें छात्रों को सीखने, जानने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगी।लाइब्रेरी प्रभारी श्रीमती भानुप्रिया दुबे ने कहा यह उल्लेखनीय दान न केवल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगा, बल्कि यह समाज के अन्य सदस्यों के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देकर सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। श्री टी उन्नीकृष्णन द्वारा विद्यालय प्रबंधन को पुस्तक दान करने के एक सकारात्मक पहल की विद्यालय से हिन्दी माध्यम की सभी शिक्षक श्रीमती किरण चंद्राकर ,नेहा शर्मा ,निवेदिता ठाकुर , शकुंतला एक्का ,गीता तिडके , रश्मि सिंह ,मुक्त ठाकुर, नवीन चंद्राकर राजेंद्र गायकवाड , राहुल चंद्राकर ,जैनेंद्र ठाकुर, नितेश बेहरा ,अंग्रेजी माध्यम से शिक्षक प्रेम कुमार साहू, देवी चंद चंद्राकर ,दुष्यंत द्विवेदी चारुलता साहू ,आदिति पाठक , अमित सिंह ,हिना सलूजा , गीता शर्मा ,नीलिमा कंवर, देव श्री, इंद्रजीत राय ,नेहा परगनिया, पूजा साहू ,अदिति पांडे ,दीपाली साहू ,सहित सभी शिक्षको ने प्रशंसा किये हैं । श्री कृष्णन जी द्वारा पुस्तक दान करने के समय अमलेश्वर प्रेस क्लब के अध्यक्ष करण साहू व महासचिव डाँ अश्वनी साहू भी उपस्थित रहे ।