अमलेशवर में हुआ झमाझम बारिश ,बर्फ के छोटे ओले भी गिरे

अमलेशवर (अश्वनी साहू ) - अमलेश्वर में आज तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश भी हुआ इस बारिश में बर्फ के छोटे-छोटे ओले भी गिरे हैं साथ ही तेज हवा ,आँधी चलने के कारण से बहुत से पेड़ पौधे टूट कर गिर गए हैं ,अंचल में अभी लगातार बारिश हो रहा हैं ,जिससे तेज लू व गर्मी से राहत मिला हैं , आसपास के पेड़ पौधे लगातार बारिश होने से हरे भरे हो गए ऐसा लग रहा है मानो बरसात का आगमन हो ही गया है ,अंचल के पर्यावरण प्रेमियों में भी हर्ष का माहौल है क्योंकि छोटे-छोटे पौधों में पानी की जो आवश्यकता महसूस किया जा रहा था वह भी अब पूरा सा हो गया है ।

मई 3, 2025 - 21:39
 0  85
अमलेशवर में हुआ झमाझम बारिश ,बर्फ के छोटे ओले भी गिरे