भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ ने पाक पर अटैक पर खुशी जाहिर किया

मई 7, 2025 - 13:25
 0  71
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ ने पाक पर अटैक पर खुशी जाहिर किया

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने आज रात पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों के ठिकानों के खिलाफ किए गए कार्यवाही पर खुशी जाहिर किया है। जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कहा है कि भारतीय सेना की यह कार्रवाई हमारे आत्म-विश्वास, सुरक्षा और संप्रभुता की स्पष्ट अभिव्यक्ति है। ऐसे कठिन और सही निर्णयों पर समूचे देश को सेना और भारतीय नेतृत्व पर गर्व है। और देश की जनता को पूरा विश्वास है कि हमारा देश मजबूत नेतृत्व के हाथों में सुरक्षित है। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी के वर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख द्रौपदी यादव , राष्ट्रीय मंत्री रामनारायण ताटी, पूरन सिंह पटेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा,महामंत्री अनिल गोल्हानी, प्रदेश संगठन मंत्री टी पी सिंह, कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर,प्रदेश के विभिन्न जिले के अध्यक्ष आर जी बोहरे रायपुर, आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, राकेश जैन बिलासपुर, परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर चांपा, रमेश नंदे जशपुर, अभय शंकर गौराहा रायगढ़, देवनारायण साहू सारंगढ़, एम एल यादव कोरबा, भूपेन्द्र कुमार वर्मा दुर्ग, ओ पी भट्ट कांकेर, आर डी झाड़ी बीजापुर, एस के देहारी नारायणपुर, एस के धातोड़े कोंडागांव, पी एन उड़कुड़े दंतेवाड़ा, एस के कनौजिया सुकमा, प्रेमचंद गुप्ता वैकुंठपुर, माणिक चंद्र अंबिकापुर, महावीर राम बलरामपुर, संतोष ठाकुर सूरजपुर, आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा मरवाही, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़, पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती, भैया लाल परिहार मुंगेली, यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा , डी के पाठक, लखन लाल साहू गरियाबंद आदि ने इसे पुलमावा हमले का बेहतर बदला निरूपित करते भारत के द्वारा की गई इस जबरदस्त कार्यवाही पर खुशी जाहिर किया है।