वक्ता मंच ने सक्ती के जुझारू पत्रकार कृष्ण कन्हैया गोयल को सम्मानित किया

जून 28, 2025 - 17:25
 0  22
वक्ता मंच ने सक्ती के जुझारू पत्रकार कृष्ण कन्हैया गोयल को सम्मानित किया

रायपुर l छ ग प्रदेश की अग्रणी सामाजिक व साहित्यिक संस्था "वक्ता मंच" द्वारा आज सक्ती के जुझारू पत्रकार कृष्ण कन्हैया गोयल को उनके द्वारा जारी निष्पक्ष व निर्भीक रिपोर्टिंग के लिये सम्मानित किया गया l आज रायपुर के होटल महिंद्रा में छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया l श्री गोयल को यह सम्मान वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू, छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, उपाध्यक्ष महेश आचार्य, अर्जुन झा एवं मंचासीन अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया l "पत्रकारिता गौरव सम्मान" प्रदान करते हुए वक्ता मंच के पदाधिकारियों द्वारा विश्वास व्यक्त किया गया कि इस सम्मान से उत्साहित होकर गोयल जी अपनी साहसिक,जन सापेक्ष व उद्देश्यपूर्ण पत्रकारिता को नया स्वरूप प्रदान करेंगे l फिलहाल छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की बैठक जारी है l इसमें प्रदेश के पत्रकार जगत के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है l वक्ता मंच द्वारा इस प्रदेश स्तरीय बैठक की सफलता हेतु शुभकामनाये प्रदान की गई है l