निराश ना हो IPL फैन्स... एक हफ्ते बाद फिर शुरू होंगे मुकाबले! BCCI का बड़ा ऐलान

मई 9, 2025 - 15:17
 0  22
निराश ना हो IPL फैन्स... एक हफ्ते बाद फिर शुरू होंगे मुकाबले! BCCI का बड़ा ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 फिलहाल एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इस बात की जानकारी दी है. 9 मई को BCCI की बैठक में ये निर्णय हुआ था.

आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने यह निर्णय सभी प्रमुख हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद लिया गया, जिसमें अधिकांश फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों की चिंता और इमोशन्स के साथ-साथ प्रसारक, प्रायोजकों और प्रशंसकों के विचारों को भी व्यक्त किया. बीसीसीआई देश के सशस्त्र बलों की ताकत और तैयारियों में पूर्ण विश्वास रखता है. बोर्ड ने सभी हितधारकों के सामूहिक हित में ऐसा करना उचित समझा.'

बयान में आगे कहा गया, 'इस महत्वपूर्ण मोड़ पर बीसीसीआई राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है. हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और हमारे देश के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है, जिनके वीर प्रयासों ने देश की सेवा की है.'