*सेजेश अमलेश्वर में हिन्दी एवं अंग्रेज़ी दोनों माध्यम में बच्चो का परीक्षा परिणाम रहा बेहतर 12 वीं में छात्रा दुर्गा देवांगन 86 % तो 10वीं अंग्रेजी माध्यम से रोशनी रावत ने 93.33% अंक के साथ रहीं टाप पर*।

अमलेश्वर (अश्वनी साहू) - सेजेश अमलेश्वर में हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा परिणाम बहुत ही शानदार बेहतर रहा हैं, जिससे पालको एवं शिक्षकों के साथ ही बच्चों में भी अपने बेहतर परीक्षा परिणाम से खुशहाली का माहौल है हिंदी मा ध्यम 12वीं में रिजल्ट शत प्रतिशत रहा हैं, जिसमें सभी बच्चे बेहतर अंक से पास हुये हैं, 12वीं परीक्षा में गणित संकाय की छात्रा दुर्गा देवांगन ने 86.2 अंक प्राप्त कर अपने क्लास में प्रथम स्थान पर रही हैं, द्वितीय अनुराधा देवांगन बायोलाजी 83% रही ,कामर्श विषय की छात्रा सुमन निषाद 81.8 % लाकर तृतीय स्थान पर रही। 10th अंग्रेजी माध्यम की रिज़ल्ट भी बहुत ही बेहतर रहा हैं जिसमें रोशनी रावत ने 93.33% अंक लाकर अपने क्लास में प्रथम स्थान पर रही हैं, नीत्या तिवारी 92.16 % अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रही, छाया लक्ष्मी 89.16 अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही हैं। वहीं 10 वीं हिन्दी माध्यम की छात्रा वोनिका दीवान 88.33% अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही लक्ष्मी साहू 88% अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रही हैं, वही रूपेश वर्मा 87.33% अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहा हैं । विद्यालय में बेहतर परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय की पूर्व प्रचार्य श्रीमती नीता गुप्ता जी, जो अभी अभी वर्तमान में अपने पद से सेवानिवृत्त हुई हैं,सतोष शर्मा जी (संकूल समंवयक ) ,सभी शिक्षको व बच्चों को बेहतर परिणाम से खुश होकर अपना बधाई संदेश व शुभकामनाएं दिये हैं, साथ ही SMDC के अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवांगन ,दयानंद सोनकर ( अध्यक्ष नगर पालिका) , डाँ आलोक पाल पार्षद, कैलाश यादव जी, फेरहा राम धीवर (सांसद प्रतिनिधि) , शिवा साहू साथ ही विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती स्मृति दुबे, हिन्दी माध्यम की सभी शिक्षक श्रीमती किरण चन्द्राकर ,भानुप्रिया दुबे, रश्मी सिह, नेहा शर्मा, निवेदिता ठाकुर, मुक्ता ठाकुर, राहुल चन्द्राकर , राजेंद्र गायकवाड़, नितेश बेहरा, नवीन चंद्राकर ,जैनेन्द ठाकुर सहित अंग्रेजी माध्यम की शिक्षक प्रेम कुमार साहू ,देवी चंद्राकर, दुष्यंत द्विवेदी ,चारु लता साहू, आदिति पाठक ,अमित सिंह ,हिना सलूजा , गीता शर्मा ,नीलिमा कवर ,देव श्री इंद्रजीत राय, नेहा परगनिया पूजा साहू अदिति पांडे ,दीपाली साहू सभी ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थीयो को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं।

मई 9, 2025 - 16:19
 0  259
*सेजेश अमलेश्वर में हिन्दी एवं अंग्रेज़ी दोनों माध्यम में बच्चो का परीक्षा परिणाम रहा बेहतर 12 वीं में छात्रा दुर्गा देवांगन 86 % तो 10वीं अंग्रेजी माध्यम से   रोशनी रावत ने 93.33% अंक के साथ रहीं टाप पर*।