तेलीगुंडरा में लोकार्पण एवं सामाजिक सम्मान समारोह 11 मई को, सांसद विजय बघेल होंगे शामिल

तेलीगुंडरा (अश्वनी साहू) -- 11 मई रविवार को परीक्षेत्रीय साहू संघ एवं स्थानीय साहू समाज तेलीगुंडरा के संयुक्त तत्वाधान में सांसद निधि एवं सामाजिक निधि से नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण माननीय सांसद दुर्ग विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा साथ ही विशेष अतिथि में साहू समाज के वरिष्ठ जन श्री नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग ,श्री अशोक साहू पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, श्री दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन , श्री अश्वनी साहू पूर्व तहसील अध्यक्ष, श्रीमती कीर्ति नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन , गंगा दिन साहू जिला प्रतिनिधि तहसील पाटन ,खेमलाल साहू महासचिव तहसील साहू संघ पाटन , श्री दिनेश साहू जी जनपद सदस्य तेलीगुंडरा, पाटन , श्री धनराज साहू जी संयोजक न्याय प्रकोष्ठ पाटन ,श्रीमती चंद्रिका साहू (प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ ), श्री गरीबदास साहू कोषाध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा , श्री रामनारायण साहू जी सचिव न्याय प्रकोष्ठ पाटन ,श्री मूलचंद साहू जी सदस्य तहसील साहू संघ पाटन, श्री पूरन साहू जी पूर्व संयोजक न्याय प्रकोष्ठ तहसील पाटन, स्थानीय सरपंच श्रीमती हुलेश्वरी साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे साथ ही कार्यक्रम में तेलीगुंडरा परिक्षेत्र के समस्त पदाधिकारी व परिक्षेत्र के 22 इकाई के अध्यक्ष का भी सम्मान कार्यक्रम में किया जाएगा परीक्षेत्रीय अध्यक्ष श्री डुलेश्वर साहू व सचिव श्यामलाल साहू एवं स्थानीय अध्यक्ष चित्रसेन साहू व सचिव चंद्रशेखर साहू ने सामाजिक जनो से निवेदन किया है कि उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

मई 10, 2025 - 15:51
 0  204
तेलीगुंडरा में  लोकार्पण एवं सामाजिक सम्मान समारोह  11 मई   को, सांसद विजय बघेल होंगे शामिल